तेरे नाम



अंधेरो के बाज़ार को रात का नाम दे दिया
घमो के बादल को बरसात का काम दे दिया 
खुदी में तड़प रहा था  मैं
और खुदा ने मुलाकात को एक दाम दे दिया

नीले लहू को शाई का नाम दे दिया 
हरे ज़ख्मो को जुदाई का जाम दे दिया 
तुझे देखने की उम्मीद में जी रहा था 
मेरे बेरंग सपनो को तन्हाई का शाम दे दिया

उसकी यादों को अतीत का नाम दे दिया
उसके मुस्कान को मीत का अंजाम दे दिया
तकदीर ने भी हमें यह दिन दिखाया,
उसके मोहब्बत को जीत का पैघाम दे दिया 

Comments

Popular Posts