बेवफा ज़िन्दगी
सोचा था ज़िन्दगी महबूब है मेरी,
इश्क कर बैठा दीवाने से |
तन्हाई से भर दिया मैखाने को,
और नशा हो गया खाली पैमाने से |
रूठा था अपने ही खुशी से,
डरता था मैं मुसकुराने से |
सासें चल रही थी गुम्नाम अंधेरो में,
और मरता था मैं दिल को बहलाने से |
ज़रुरत थी मुझे उस साए की,
जिसकी ख़ामोशी गूंजती थी मेरे अरमानो में |
चलती थी बनके मेरा हमसफ़र,
हर एक खौफनाक तूफानों में |
Comments
अपना ही है साया.. कोई गैर नहीं
प्यार करो तूफानों से हस दो दोराहे पर भी
गमनशीं ही सही पर शराब नहीं रूठती मैखाने से